होंडा की यह कार हुई और भी सेफ, मिलेंगे ड्यूल एयरबैग
Page 1 of 4 19-11-2016
केन्द्र सरकार के कार कंपनियों पर सुरक्षा को लेकर नियम कड़े करने से पहले ही कंपनियां अपने तौर-तरीकों में सुधार करने में अभी से जुट गई हैं। नए नियमों के अनुसार, अक्टूबर, 2017 के बाद से सस्ती कारों में भी एयरबैग दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा, सभी कारों का एक सेफ्टी क्रैश टेस्ट भी होगा, जिसे पास करना सभी कारों के लिए जरूरी होगा। इसके बिना कारों को बिक्री के लिए बाजार में नहीं उतारा जा सकता है। इसी दिशा में काम करते हुए होंडा ने अपनी प्रिमियम हैचबैक जैज़ को अपडेट किया है। पैसेन्ज़र सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस हैचबैक में ड्यूल एयरबैग की पेशकश की है।
Tags : Honda India, Honda Jazz, premium hatchback, Airbag, Hindi news, Auto news