हुंडई इयाॅन के ग्राहकों के लिए खास है यह खबर …
Page 1 of 3 05-10-2016

अगर आपके पास हुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक इयाॅन है तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। कंपनी ने अपनी इस हैचबैक को रिकाॅल किया है। क्लच केबल में खराबी के चलते इस कारों को वापस बुलाया गया है। रिकाॅल की गई कारों की संख्या 7,657 यूनिट बताई जा रही है। कंपनी के अनुसार, फिलहाल इस खराबी की किसी तरह से कोई शिकायत नहीं आई है।