देश की टाॅप 5 CNG कारें, पढिए खास खबर
Page 1 of 6 22-06-2016
पिछले सप्ताह में पेट्रोल-डी़जल की कीमतों में फिर से बढोतरी हुई है। कहने को तो पेट्रोल 5 पैसे और डीज़ल 1.26 रूपए ही महंगा हुआ है, लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि यह लगातार 7वीं बार है जब पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढाए गए हैं। ऐसे में लोगों का पूरा ध्यान फ्यूल के दूसरे विकल्पों पर ज्यादा है। CNG व LPG दो ऐसे विकल्प हैं जो इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। LPG की कीमत थोडी ज्यादा है इसलिए ग्राहक CNG विकल्प को प्राथमिकता देते हैं।, साथ ही यह सुरक्षित भी है। आइए, बात करते हैं देश में उपलब्ध टाॅप 5 CNG कारों पर .....
Tags : CNG Cars, CNG, Best cars in India, Cheapest cars, Alto 800, Alto K10, Maruti, Tata Nano