ये हैं देश की टॉप 5 Green Cars, जानिए इनके बारे में
देश में बढती पेट्रोल-डीज़ल के दाम आम आदमी की जेब पर भार बढाए जा रहे हैं। यह एक ऐसी समस्या है जिसे सभी को दो-चार होना पड रहा है और इस बारे में कुछ किया भी नहीं जा सकता। इस परेशानी से छुटाकारा दिलाने के लिए कुछ कंपनियां आगे आई हैं। इसके लिए कुछ ऐसी कारें देश में उतारी जा रही है जिन्हें Green Car (ग्रीन कार) नाम दिया गया है। इनमें से कुछ Electric Cars (इलेक्ट्रिक कार) हैं और कुछ Hybrid (हाईब्रिड)। इलेक्ट्रिक कारें फिलहाल देश में इतनी पॉपुलर नहीं है लेकिन विदेशों में टेस्ला मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें काफी सफल हैं। वहीं हाईब्रिड का प्रचलन बढता जा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हैं, जबकि हाईब्रिड कारों में पेट्रोल-डीज़ल इंजन के साथ बैटरी भी दी जाती है। हमारे इस खास आर्टिकल में हम देश में उपलब्ध इन्हीं टॉप 5 Green Cars के बारे में बात करेंगे। आइए चलते हैं आगे ............