टोयोटा इनोवा क्रिस्टा या टाटा हैक्साः कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानिए यहां
टोयोटा (Toyota) ने अपनी पाॅपुलर एमवीवी इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) को आज भारतीय बाजार में उतार दिया। इसकी कीमत 13.8 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश और लग्ज़री नज़र आ रही इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) का अब तक एमपीवी (MPV) सेगमेंट में न तो कोई मुकाबला है और न ही कोई प्रतियोगी। लेकिन टाटा (Tata) कुछ ही महीनों में अपनी हैक्सा (Hexa) को इसी सेगमेंट में उतारने जा रही है। हालांकि टाटा की ही आरिया (Tata Aria) इस सेगमेंट में पहले से ही मौजूद है लेकिन वह इतनी सफलता हासिल न कर सकी। हैक्सा (Hexa) ऐसे में इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) की राह में कितना रोड़ा बनती है, जानिए हमारे इस खास कम्पेरिज़न (Comparison) में। आइए बढ़ते हैं आगे ....