VW Ameo & Maruti Vitara Brezza: सेगमेंट में पहली बार क्रूज़ कंट्रोल, पर किस काम का!
Page 1 of 7 09-08-2016
छोटी कारें यानि हैचबैक या काॅम्पैक्ट कारें। इस तरह की ज्यादातर कारों में फीचर्स की खासी कमी होती है। वक्त की नजाकत को देखते हुए एसी, रियर सीट फोल्ड करने और CD प्लेयर सहित ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को इन कारों में शामिल किया जाने लगा है। टचस्क्रीन विद नेविगेशन भी इसी लिस्ट का एक हिस्सा है। लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जिनका कोई काम नहीं और ज्यादातर समय ये फीचर्स केवल कार का शो-पीस बनकर ही रह जाते हैं। इन्हीं में से एक है क्रूज़ कंट्रोल। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हमारे आधे से ज्यादा लोगों ने इस नाम को सुना तो जरूर होगा लेकिन यह काम क्या आता है, इसका पता नहीं होगा।