यह है देश की पहली E-Bike, लाॅन्च को है तैयार
Page 1 of 6 13-08-2016

OLA का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक टैक्सी सर्विस है जिसने देश में आॅनलाइन या फोन टैक्सी सेगमेंट में क्रांति ला दी थी। यह कंपनी 24 इंजीनियर छात्रों ने खड़ी की थी। अब इन्हीं लड़कों ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। इन छात्रों ने देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है। इस बाइक का नाम है T6X, जो अब लाॅन्च के लिए तैयार है। पुणे की टाॅर्क मोटरसाइकिल (Tork Motorcycle) अब इस बाइक को लाॅन्च करेगी। यह इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से Made in India है। यह बैटरी से चालित बाइक है जो एक चार्ज में 100 किमी तक का सफर तय करती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के अगले 2 महीनों में लाॅन्च होने की उम्मीद है।
Tags : Tork Motorcycle, Tork T6X, E-Bike, Electric Bike, Charge, ARAI, Kapil Shelke