बंद हुई महिन्द्रा की e2o इलेक्ट्रिक कार की बिक्री
Page 1 of 4 26-11-2016

महिन्द्रा की पहली इलेक्ट्रिक कार रेवा e2o अब बाजार में नहीं दिखेगी। महिन्द्रा ने इस कार की बिक्री बंद कर दी है। दो दरवाजों वाली यह 4 सीटर कार देश की पहली इलेक्ट्रिक कार थी। इस बाइक को मोबाइल की तरह चार्ज किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक कार की टक्कर में कोई कार मौजूद नहीं थी, बावजूद इसे बिक्री के अच्छे आंकड़े नहीं मिल पा रहे थे। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भरोसा कम होने और थोड़ा दाम ज्यादा होने की वजह से यह कार सफल न हो सकी। इस कार की जगह ली है कंपनी की e2o+ ने, जिसे हालही में लाॅन्च किया गया था।
Tags : Mahindra e2o, Electric Car, Mahindra e2o plus, Hindi News, Auto News