Categories:HOME > Car > Luxury Car

2016 Aston Martin Rapide लॉन्च, कीमत 3.29 करोड़ रुपए

2016 Aston Martin Rapide लॉन्च, कीमत 3.29 करोड़ रुपए

भारत में एश्टन मार्टिन (Aston Martin) की 2016 रेपिडे कार (2016 Rapide Car) लॉन्च कर दी गई है, जिसकी थाणे में एक्स शोरूम कीमत 3.29 करोड़ रुपए है। न्यू रेपिडे (Rapide) ने परफोरमेंस कार्स (Performance Cars) के साथ कोलेबरेशन में भारत में डेब्यू किया है।
परफोरमेंस कार्स (Performance Cars) एक डिविजन ऑफ इनफिनिटी कार्स डीलरशिप है। 2016 स्पोट्र्स कार मॉडल (2016 Sports Car Model) में न्यू डिजाइन अपग्रेड्स, फीचर अपग्रेड्स व एक नया इंजन है। न्यू एश्टन मार्टिन रेपिडे ((Aston Martin Rapide) एक 6.0 लीटर वी12 इंजन के साथ आती है, जो एक 8 स्लीड ऑटोमैटिक जेडएफ गियरबॉक्स से मेटेड होता है।

510bhp पॉवर जनरेटिंग इंजन जस्ट अबाउट 4.6 सैकंड्स में स्टैंडस्टिल से 100 Km/h की रफ्तार पकडऩे के कैपेबल है। स्पोट्र्स कार (Sports Car) 306 Km/h की टॉप स्पीड अचीव करने में कैपेबल है। इंजन में दो ईसीयू हैं, जहां ईच मोनिटर्स सिक्स इंजन सिलेंडर्स। 2016 एश्टन मार्टिन रेपिडे (2016 Aston Martin Rapide) एक 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ AMI III इंफोटेनमेंट सिस्टम से लोडेड है।

सेंटर कंसोल में लोकेटेड यह सिस्टम जब रिक्वायरमेंट होती है तो पोप्स आउट और पॉवर व टॉर्क फिगर्स पर रियल टाइम इंफोर्मेशन रीड्स आउट करता है। सिस्टम ऑडियो, टेलीफोनी फंक्शंस व नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है। एडिशनल कनविनिएंस के लिए सिस्टम एप्पल आईफोंस के साथ कंपेटिबल है।

सेफ्टी के टम्र्स में चार पैसेंजर्स के लिए न्यू रेपिडे (Rapide) में 8 एअरबैग्स, हायर क्रैश लोड्स की ईजी हैंडलिंग के लिए एडवांस्ड बोंडेड एल्युमिनियम स्ट्रक्चर, डुअल प्री टेंशनिंग सीट बेल्ट्स और लोड लिमिटिंग टेक्नोलोजी है।

इवेंट के दौरान एश्टन मार्टिन, एएमएमईएनए (Aston Martin, AMMENA) के जनरल मैनेजर नील स्लेड ने कहा कि ब्रिटिश मार्की लक्जरी स्पोर्ट ऑटोमोबाइल प्रोड्यूसर, बेस्टसेलिंग रेपिडे (Rapide) का रिवेम्प्ड 2016 मॉडल (2016 Model) इंडियन ऑटोमोटिव एनथुजियास्ट्स के लिए इंट्रोड्यूस कर स्पेशली एक्साइटेड है। यह मॉडल (Model) एक एक्सट्रीमली अट्रेक्टिव प्राइस पर अनप्रेसिडेंटेड पॉवर व कंफर्ट ऑफर करता है।

भारत एश्टन मार्टिन (Aston Martin) के लिए मार्केट ऑफ स्ट्रेटेजिक इंपोर्टेंस रहा है और हम इस कंट्री में न्यू रेपिडे (Rapide) को लॉन्च कर वेरी डिलाइटेड हैं। एश्टन मार्टिन (Aston Martin) इंडियन कंज्यूमर्स की डिमांड्स पर वेरी रिस्पोंसिव रहा है और इसीलिए भारत के लिए स्पेशली रेपिडे (Rapide) लॉन्च की गई है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab