पोर्श पैनामेरा बनी रफ्तार की बादशाह, रचा नया रिकाॅर्ड
Page 1 of 4 01-07-2016

लग्ज़री स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पोर्श ने हालही में अपनी 2017-पैनामेरा सेलून को जर्मनी में अनव्हील किया था। लाॅन्च होने में अभी काफी वक्त है लेकिन इस कार ने रेसिंग ट्रैक पर अपनी रफ्तार के झंडे गाढ दिए हैं। इतना ही नहीं, स्पीड का नया रिकाॅर्ड रच दिया है। इस रिकाॅर्ड का गवाह बना जर्मनी का सबसे बडा और दुनिया का पाॅपुलर रेसिंग ट्रैक न्योबाॅर्गरिंग।
Tags : Porsche Panamera, Porsche, Luxury Sedan, Turbo, Records, Nurburgring, racing track