Auto Expo 2016 : All New BMW X1 लॉन्च, कीमत 29.90 लाख
स्टाइलिश व मच अवेटेड 2016 बीएमडब्ल्यू एक्स (2016 BMW X) फाइनली भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसका स्टार्टिंग प्राइस टैग 29.90 लाख रुपए है। इसे ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2016 (Auto Expo 2016) में उतारा गया। विकल को फिलहाल सिर्फ डीजल वेरिएंट (Diesel Variant) में इंट्रोड्यूस किया गया है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट (Petrol Variant) के बाद में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
विकल तीन एक्सक्लूजिव स्कीम एक्सपीडिशन (Expedition), एक्सलाइन (xLine) व एम स्पोर्ट (M Sport) में अवलेबल है। एक्स लाइन कार (xLine Car) के रोबस्ट व वर्सेटाइल करेक्टर को सेंटर स्टेज पर प्लेस करता है, जबकि एम स्पोर्ट (M Sport) मॉडल मैस्कुलाइन करेक्टर को बिस्टॉ करता है, जो इसे एक एलीट स्पोर्ट्स मॉडल के रूप में डिस्टिंगुइश करता है।
ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स (All New BMW X) की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी। 2016 बीएमडब्ल्यू एक्स1 (2016 BMW X1) स्पोर्ट्स एक्टिविटी विकल (SAV) में ट्विन पॉवर टर्बो 1995 cc फोर सिलेंडर डीजल इंजन है, जो पॉवर का 188 bhp और टॉर्क का 400 Nm जनरेट करता है।
पॉवरफुल मशीन 222 Km/h की टॉप स्पीड अटेन करने में कैपेबल है और 7.8 सैकंड में ही 100 Km/h की रफ्तार पकड सकती है। सेफ्टी के हिसाब से इसमें सिक्स एअर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) विद ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) है।
साथ ही डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC) कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC) हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC), साइड इंपेक्ट प्रोटेक्शन, रनफ्लेट टायर्स विद रिइंफोर्स्ड साइडवॉल्स, इंटीग्रेटेड इमर्जेंसी स्पेयर व्हील, इलेक्ट्रॉनिक विकल इममोबिलाइजर व क्रेश सेंसर भी हैं।
फीचर्स की बात करें, तो एक्स1 (X1) में 16.5 सीएमएस डिस्प्ले के साथ बीएमडब्ल्यू आईड्राइव, पार्क डिस्टेंस कंट्रोल (PDC), कनेक्टिविटी थ्रू ब्लूटूथ व यूएसबी/एयूएक्स आईएन कनेक्टिविटी हैं। एम स्पोर्ट (M Sport) में 22.3 सीएमएस डिस्प्ले, हैड अप डिस्प्ले व बीएमडब्ल्यू नेविगेशन प्लस है।
बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसड्राइव20डी एक्सपीडिशन की कीमत 29.90 लाख, बीएमडब्ल्यू एक्स1 एस ड्राइव20डी एक्सलाइन की कीमत 33.90 लाख, बीएमडब्ल्यू एक्स1 एक्सड्राइव20डी एक्सलाइन 35.90 लाख तथा बीएमडब्ल्यू एक्स1 एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट की कीमत 39.90 लाख रुपए है।