Categories:HOME > Car > Luxury Car

Audi ने भारत में Discontinue किया A3 TDI Variant

Audi ने भारत में Discontinue किया A3 TDI Variant

भारत में ऑडी ए3 टीडीआई अट्रेक्शन कार (Audi A3 TDI Attraction Car), जर्मन ऑटोमेकर (German Automaker) का एंट्री लेवल ट्रिम (Entry Level Trim) रहा है। फ्रेश अपडेट के हिसाब से ऑडी (Audi) ने ए3 अट्रेक्शन वेरिएंट (A3 Attraction Variant) को डिसकंटीन्यू कर दिया है, व्हाइल रेस्ट ऑफ द हायर वेरिएंट्स (Variants) सेल के लिए कंटीन्यू रहेंगे।
ऑडी ए3 टीडीआई (Audi A3 TDI)
में 1968 cc, फोर सिलेंडर इंजन है, जो एक 6 स्पीड एस ट्रॉनिक से मेटेड है। यह इंजन पॉवर का 141 bhp और टॉर्क का 320 Nm जनरेट करता है। इंटरेस्टेड कस्टमर्स को अब प्रीमियम व हायर वेरिएंट्स (Variants) को ही ऑप्ट करना होगा।

हालांकि कोई टेक्निकल अपग्रेड्स नहीं हैं, लेकिन ईच वेरिएंट (Variant) के लिए फीचर लिस्ट अलग-अलग है। ए3 टीडीआई अट्रेक्शन (A3 TDI Attraction) दिल्ली में एक्स शोरूम 24.56 लाख रुपए में ऑफर किया गया था, व्हाइल टीडीआई प्रीमियम (TDI Premium) 2016-17 के बजट के आधार पर प्राइस रिविजन के बाद 29.20 लाख रुपए में ऑफर की गई है।

अट्रेक्शन की तुलना में अबाउट तीन लाख रुपए महंगे प्रीमियम वेरिएंट (Premium Variant) में एडिशनली क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हैडलैम्प्स और लेदर एंड फेब्रिक कंबाइंड उपहोलस्टेरी ऑफर किए गए हैं।

सेफ्टी के टम्र्स में, कार (Car) ईबीएस के साथ एबीएस, बीए, ईएसपी, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, 6 एअरबैग्स व चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स जैसे ऑल सेफ्टी फीचर्स से लोडेड है। जनरली, बेस वेरिएंट्स (Base Variants) मैनी टेकर्स फाइंड नहीं करते हैं, जो कंपनी (Company) के लाइन अप से इस वेरिएंट (Variant) के ओमिशन करने के पीछे पोसिबल रीजन हो सकता है।

प्रीमियम ट्रिम (Premium Trim) कंपेरिजन में सबस्टेंशियली मोर एक्सपेंसिव है, लेकिन जो कारलवर्स एंट्री लेवल लक्जरी सिडान (Entry Level Luxury Sedan) की ओर लुक करते हैं उनके लिए मार्केट में यह स्टिल चीपेस्ट ऑप्शन है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab