भविष्य की झलक होगी BMW i3 हाईब्रिड कार, लग्ज़री होंगे फीचर्स
Page 1 of 4 04-12-2016

BMW की पहली हाईब्रिड कार i8 काफी पाॅपुलर सुपरकार रही है। जर्मनी में ही नहीं, भारत सहित दुनियाभर में इस कार की पाॅपुलर्टी एक जैसी है। अपने एडवांस फीचर्स के साथ विंग स्टाइल डोर हाईलाइट फीचर्स की लिस्ट में सबसे पहले हैं। अब दुनियाभर में बढ़ती हाईब्रिड कारों की डिमांड के चलते कंपनी अपनी स्माॅल हाईब्रिड हैचबैक कार प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस कार में भविष्य की कार की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में चुप्पी साधी हुई है लेकिन इस कार के लिए अटकलों का बाजार काफी गरम है।
Tags : BMW i3, Hybrid Car, Luxury Car, Future Car, Hindi News, Auto News