मात्र 20 रूपए में करें BMW में सफर, जाने कैसे
Page 1 of 2 31-05-2016

लग्ज़री BMW कार में बैठने और सफर करने का सपना हर किसी के मन में होता है लेकिन भारी बज़ट के चलते यह सपना सपना ही रह जाता है। लेकिन Ola Cab (ओला कैब) आपके इस सपने को साकार कर सकती है और वह भी केवल 20 रूपए में। जी हां, यह कोई सपना नहीं, हम सच कह रहे हैं। बात यह है कि Ola (ओला) अपनी टैक्सी लाइनप में लग्ज़री कारों का काफिला भी शामिल कर रही है। इस लिस्ट में BMW के साथ Mercedes (मर्सिडीज़) व Jaguar (जगुआर) भी शामिल हैं। इन कारों का सफर मात्र 20 रूपए प्रति किमी की दर से कराया जा रहा है। हालांकि इन लग्ज़री ब्रांड से सफर करने के लिए एक शर्त भी रखी गई है।
शर्त जानने के लिए अगली स्लाईड पर क्लिक करें।