BMW की टेकनोलाॅजी पड़ी कार चोर पर भारी
Page 1 of 5 12-12-2016

कहते हैं कि चोरों का दिमाग काफी तेज होता है। उनके पास हर टेकनोलाॅजी का तोड़ और हर ताले की चाबी होती है। लेकिन कई बार लेटेस्ट टेकनोलाॅजी से उनका पाला पड़ जाता है जो उनपर भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ अमेरिका की सड़कों पर, जब एक BMW की कार चुराना एक चोर पर भारी पड़ गया। लग्ज़री कार में एसी खाने की चाहत ने उसे हवालात की हवा खिला दी।
Tags : BMW 5 Series, Luxury Cars, Hindi News, Auto News, BMW India