2 पहियों पर बना Mini Cooper का World Record, वीडियो देखें
Page 1 of 4 21-11-2016

जर्मनी का पाॅपुलर नूरबर्गरिंग (Nurburgring) इलाका, जो सिर्फ रेसिंग ट्रैक और नई कारों का टेस्टिंग स्पोट है। जहां फाॅर्मूला-वन रेसिंग भी हो चुकी है। यह रास्ता या सड़क 20.832 किमी लम्बी है और इसमें 73 काॅर्नर (घुमाव) बनाए गए हैं। उस बेहद फास्ट ट्रैक पर मिनी कूपर कार ने अपने जलवे दिखाए। यही नहीं, एक वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी बना दिया। मजे की बात यह है कि यह वर्ल्ड रिकाॅर्ड किसी स्पीड या किसी को हराने का नहीं, बल्कि केवल 2 पहियों पर कार चलाने का है। क्यों, यह ना मजेदार। इससे भी मजेदार स्टोरी के लिए आगे पढें …
Tags : Mini Cooper, world record, wheels, Luxury Cars, Hindi News, Auto news