Categories:HOME > Car > Luxury Car

Mercedes Benz Edition E लॉन्च, कीमत 48.60 लाख रुपए

Mercedes Benz Edition E लॉन्च, कीमत 48.60 लाख रुपए

मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने आज भारत में स्पेशल एडिशन ई-क्लास एडिशन ई (Special Edition E-Class Edition E Car) को लॉन्च कर दिया। इसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 48.60 लाख रुपए है। कार (Car) में कई नए फीचर्स हैं। जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज बेंज (German Automaker Mercedes Benz) की कारें (Cars) हमेशा से आयकन रही हैं।
ये रोबस्ट, इंजीनियर्ड टू द लिमिट होने के साथ लक्जरी को एट इट्स बेस्ट ऑफर करती हैं। करेंट जनरेशन ई क्लास (Current Generation E Class) को भारत में छह साल पहले लॉन्च किया गया था और तब से अब तक यह मेजर फेसलिफ्ट से गुजर चुकी है।

लेटेस्ट 2016 डब्ल्यू213 ई-क्लास (2016 W213 E-Class) को लास्ट मंथ दिखाया गया था और इसे अगले साल उतारा जाएगा। ई क्लास (E Class) को भारत में 20 साल हो गए हैं और इसी के सेलिब्रेशन में एडिशन ई (Edition E) को लॉन्च किया गया है।

यह कार (Car) विजुअली स्टैंडर्ड मॉडल के सिमिलर दिखती है और ई200 (E200), ई250 सीडीआई (E250 CDI) ई350 सीडीआई (E350 CDI) अवतार में अवलेबल रहेगी। ई350 सीडीआई (E350 CDI) एक 3.0 लीटर वी6 डीजल से पॉवर्ड है जो 265 ps चर्न आउट करता है और इसकी टॉप स्पीड 250 Km/h है।

ऑन द अदर हैंड ई250 सीडीआई (E250 CDI) अपने 2.1 लीटर डिसप्लेसमेंट से 203 ps डवलप करता है और इसकी टॉप स्पीड 242Km/h है। ई200 (E200) में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर है, जो 184 ps डवलप करती है। ऑल इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक (7जी ट्रॉनिक) से मेटेड है।

कार (Car)
में प्री सेफ, एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट, अटेंशन असिस्ट, एक्टिव पार्क असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा व इंटेलीजेंट लाइट सिस्टम जैसे कई सैफ्टी फीचर्स हैं। एडिशन ई (Edition E) में एसडी कार्ड नेविगेशन, स्पोर्टी पैडल क्लस्टर, इल्युमिनेटेड स्टार, ब्लैक हब कैप्स, एमबी एप्स जैसे नए फीचर्स भी हैं। ई250 सीडीआई (E250 CDI) की पुणे में एक्स शोरूम कीमत 50.76 लाख और ई350 सीडीआई (E350 CDI) की 60.61 लाख रुपए है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab