AUDI के इस माॅडल की मिलेंगी केवल 101 कारें
Page 1 of 4 07-10-2016

जर्मनी की लग्ज़री कार कंपनी आॅडी ने अपनी Baby SUV Q3 का स्पेशल एडिशन देश में लाॅन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन का नाम है डायनमिक एडिशन, जो कुछ अपडेट के साथ आया है। खास बात यह है कि डायनमिक एडिशन की केवल 101 यूनिट ही देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।