Audi RS7 नहीं, यह है परफाॅर्मेंस कार, जानें इसकी स्पीड
Page 1 of 5 12-11-2016

Audi RS7, नाम तो सुना ही होगा। स्पोर्ट्स कार जैसा दम और सेडान जैसी फीलिंग, यही कार है जिसे हम Audi RS7 के नाम से जानते हैं। इस कार में लगा सुपरपावर इंजन 560PS की पावर के साथ 700Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। आंकड़ों से आप समझ ही गए होंगे कि यह कार कितनी फास्ट हो सकती है। अब यह कार और भी पावरफुल अवतार में आई है। यह एक परफाॅर्मेंस कार है जिसे RS7 के प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया है।