कुछ ऐसी होगी वोल्वो की सेल्फ ड्राइविंग कारें, देखिए वीडियो
Page 1 of 3 08-05-2016

आपने बाइक तो चलाई ही होगी और अगर आप यंग हैं तो आपने हैंडल से हाथ छोड़कर बाइक चलाने का मजा तो जरूर लिया होगा। उस समय सोचते हैं कि काश यह बाइक ऐसी ही हैंडल-फ्री चलती रहे। फिलहाल बाइक में तो नहीं, कार में यह सुविधा जल्द ही आने वाली है। नई-नई टेकनोलाॅजी इज़ाद करने वाली वोल्वो (Volvo) अब सेल्फ ड्राइविंग कार (Self Driving Car) लेकर आ रही है। इन कारों को ‘आॅटोनाॅमस-Autonomous’ कहते हैं। जल्दी ही इस तरह की कारों की टेस्टिंग चीन के रोजमर्रा के ट्रैफिक भरे रास्तों पर की जानी है।
वीडियो देखने के लिए आगे की स्लाइड पर जाएं .....
Tags : Volvo, Autonomous, Self driving cars, Luxury cars