Categories:HOME > Car > Luxury Car

शानदार फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई वोल्वो की यह लग्ज़री सेलून

शानदार फीचर्स के साथ लाॅन्च हुई वोल्वो की यह लग्ज़री सेलून

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपनी नई सेडान S90 को देश में लाॅन्च कर दिया है। दाम 53.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। वोल्वो S90 को सिंगल वेरिएंट और सिंगल इंजन आॅप्शन के साथ पेश किया गया है। मार्केट में इसे इंपोर्ट करके लाया जाएगा, जबकि डिलिवरी अगले महीने यानि दिसम्बर से शुरू होगी। इसे वोल्वो की नई माॅडयूलर SPA प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर SUV XC90 को तैयार किया गया था। वोल्वो एक मिड साइज़ लग्ज़री सेडान है जिसका मुकाबला BMW 5-सीरीज़, आॅडी A6, मर्सिडीज़-बेंज E-Class और नई जगुआर XF से होना है।

Tags :

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab