2016 TVS Scooty Pep Plus लॉन्च, कीमत 43534 रुपए
भारतीय बाजार में 2016 टीवीएस स्कूटी पेप प्लस (2016 TVS Scooty Pep Plus) को लॉन्च कर दिया गया है।
इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 43534 रुपए है। अपडेटेड मॉडल (Updated Model) चार
सीरीज-ईकोस्मार्ट (नीरो सिल्वर, नीरो ब्ल्यू), स्टारलेट (फ्रॉस्टेड ब्लैक,
डेजलिंग ब्ल्यू, विवेसियस पर्पल, सेसी पिंक, गॉर्जियस ग्रे), वाइट एन वेकी
सीरीज (पर्की पिंक, पैशन पर्पल, ब्लश रेड) व बेबेलिसियस सीरीज (प्रिंसेज
पिंक) में नए कलर्स व ग्राफिक्स के साथ अवलेबल है।
2016 टीवीएस स्कूटी पेप
प्लस (2016 TVS Scooty Pep Plus) में मल्टीकर्व इग्निशन सिस्टम के साथ ईकोथ्रस्ट इंजन और थ्रोटल फोर्स
रिडक्शन हैं, जो 65 Km/lt. की फ्यूल एफिशिएंसी डिलीवर करता है।
87.8 cc सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड यूनिट 4.93 hp और 5.8 Nm टॉर्क
डवलप करती है और ये एक सीवीटी से पेयर्ड रहती है।
2016 स्कूटी (2016 Scooty) में दो
राइडिंग मोड्स-इकोनोमी (अचीव बैटर फ्यूल एफिशिएंसी) और पॉवर मोड (बैटर पिक
अप एंड हायर टॉप स्पीड) हैं। 95 Kg. का यह स्कूटर (Scooter) फ्रंट पर 110 mm
ड्रम ब्रेक्स से इक्विप्ड रहता है और रियर में एक 5 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल
टैंक है।
टीवीएस (TVS), स्कूटर (Scooter) पर पांच साल एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कर रही है और
सलेक्ट आउटलेट्स भी एक 60 मिनट एक्सप्रेस सर्विस ऑफर करेंगे। टीवीएस (TVS) की
स्कूटर लाइनअप (Scooter Linup) अब स्कूटी स्ट्रीक (Scooty Streak), 2016 स्कूटी पेप प्लस (2016 Scooty Pep Plus), स्कूटी जेस्ट (Scooty Zest),
वीगो (Wego) व ज्यूपिटर (Jupiter) को कनसिस्ट करती है।