4 लाख रूपए का है यह स्कूटर, जानिए इसकी खासियत
Page 1 of 2 04-06-2016
इटेलियन ऑटो कंपनी Piaggio (पियाजिओ) अपने Vespa (वेस्पा) ब्रांड के तहत एक और नया स्कूटर GTS 300 भारत में लाने की तैयारी कर रही है। यह इस ब्रांड का सबसे प्रीमियम परफॉर्मेंस वाला स्कूटर है। इस स्कूटर की करीब 4 लाख रूपए के करीब होने की उम्मीद है। कंपनी का देश में यह तीसरा और Vespa ब्रांड का सबसे महंगा स्कूटर होगा। इस आकर्षक स्कूटर में ऑल स्टील बॉडी दी गई है, इतना ही नहीं इसमें हाई परफॉर्मेंस डिस्क ब्रेक्स, ट्रेक्शन कंट्रोल और ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। GTS 300 में 278cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जोकि 21.2 PS की पावर जनरेट करता है।