अब आएगा CNG से चलने वाला स्कूटर
कारों में आने वाली CNG टेकनोलाॅजी अब स्कूटर में भी आने वाली है। इसी के लिए दिल्ली सरकार ने आज CNG रेट्रोफिटमेंट स्कीम लाॅन्च की है। यहां CNG रिफिल कराने की सुविधा दी जाएगी। यह स्टेशन दिल्ली के CGO काॅमप्लेक्स में शुरू की गई है। इस टेकनोलाॅजी के तहत राजधानी दिल्ली में 50 CNG किट वाले स्कूटर उतारे गए हैं। स्कीम को नाम दिया गया है ‘हवा बदलो’। CNG Kit को ARAI (आॅटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन आॅफ इंडिया) ने अप्रुव किया है। ऐसा अनुमान है कि CNG Kit वाले इन स्कूटरों से एक पेट्रोल स्कूटर की तुलना में 75 प्रतिशत तक हाइड्रोकार्बन ईमिशन में कमी आएगी। वहीं 20 प्रतिशत तक प्रदूषण भी कम होगा।
इस प्रोग्राम को देश की सबसे बडी CNG डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) और GAIL (गैस अथोरिटी लिमिटेड) ने शुरू किया है।