Honda को राॅयल्टी देने के मूड में नहीं है HERO MOTOCORP
Page 1 of 6 30-09-2016
हीरो-होंडा ने काफी साल साथ-साथ काम किया। हीरो की अधिकतर पाॅपुलर बाइक जैसे स्प्लैंडर, स्प्लैंडर प्रो, पैशन, डाॅन सहित मेस्ट्रो स्कूटर आदि सभी हीरो होंडा ब्रांड के बैनर तले ही थे। इस ज्याॅइंट वेंचर में भारतीय कंपनी हीरो मैन्युफैक्चरिंग और जापानी कंपनी होंडा टेकनोलाॅजी का काम देखती थी। साल 2012 में दोनों कंपनियों ने अलग होने का फैसला किया और इस ज्याॅइंट वेंचर से नाता तोड़ लिया। इसके बाद भी हीरो मोटोकाॅर्प अपनी बाइक और स्कूटर रैंज में लगी टेकनोलाॅजी की राॅयल्टी होंडा को देती रही है। अब हीरो मोटोकाॅर्प जापानी कंपनी को और राॅयल्टी देने के मूड में बिलकुल भी नहीं है।