Mahindra का Gusto 125 Scooter Unveil
इंडियन स्कूटर सेगमेंट (Indian Scooter Segment) में एक स्ट्रॉन्गर पोजिशन होल्ड करने के अटेम्प्ट
में महिंद्रा कंपनी (Mahindra Company) कुछ समय से एक पॉवरफुल गस्टो वेरिएंट (Gusto Variant) पर वर्क कर रही
है। फ्रेश अपडेट के हिसाब से महिंद्रा (Mahindra) अगले महीने की शुरुआत में गस्टो 125 (Gusto 125)
को लॉन्च करेगी।
फिलहाल इसके प्राइसिंग आस्पेक्ट का पता नहीं चला है, लेकिन
यह ओबवियस है कि इसका प्राइस करेंट 110 cc सिबलिंग से स्लाइटली प्रीमियम
होगा। गस्टो 125 (Gusto 125) में 124.6 cc, 4 स्ट्रोक, एअर कूल्ड M-टेक पेट्रोल इंजन
से पॉवर्ड है। यह 7000 rpm की दर से पॉवर का 8.5 bhp तथा 5500 rpm की दर से टॉर्क का 10 Nm जनरेट करता है।
कंट्रोल के लिए फ्रंट व
रियर ब्रेक दोनों ड्रम ब्रेक्स के साथ हैं। चूंकी गस्टो 125 स्कूटर (Gusto 125 Scooter) गस्टो
110 (Gusto 110) प्लेटफॉर्म पर बिल्ट हुआ है, इसमें बैजेज, कलर व डिकैल्स के फॉर्म में
ओनली फीचर कॉस्मेटिक अपग्रेड्स हैं।
फीचर्स की बात करें, तो गस्टो 125 (Gusto 125) में
एलईडी पायलट लैम्प्स, हाइट एडजस्टेबल सीट, ट्यूबलैस टायर्स, गाइड मी
लैम्प्स, फाइन मी लैम्प्स, रिमोट फ्लिप की व ट्यूबलैस टायर्स कंटीन्यू
रहेंगे। कंफर्टेबल राइड एनश्योर करने के लिए स्कूटर (Scooter) के रियर में कॉइल टाइप
हाइड्रोलिक सस्पेंशन है, जबकि फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन है।
स्कूटर (Scooter) में 12 इंच अलॉय व्हील्स हैं।