Suzuki ने भारत में लॉन्च किया Access 125, कीमत 53887 रुपए
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने भारत में नया एसेस 125 स्कूटर (Access 125 Scooter) लॉन्च कर दिया
है। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 53887 रुपए है। मिड लाइफ फेसलिफ्ट (Mid Life Facelift) के
रूप में उतारे गए इस स्कूटर (Scooter) में सम स्टाइलिंग अपडेट्स व फीचर्स हैं।
एसेस
125 (Access 125) पर एक 3D एमब्लेम लोगो है और यह पांच कलर ऑप्शन रेड, ब्ल्यू, ग्रे,
ब्लैक व व्हाइट में अवलेबल है। नोटिसेबल चेंजेज में क्लियर लेंस टर्न
इंडीकेटर्स के साथ एक रिडिजाइन्ड फ्रंट एप्रन, एक ट्वीक्ड हैडलैम्प क्लस्टर
और रिवाइज्ड टेल लैम्प्स इनक्लूड हैं। एसेस 125 (Access 125) की डिजाइन में कोई बदलाव
नहीं है।
इसकी लेंथ 1780 mm, विड्थ 650 mm और हाईट 1125 mm ही है।
व्हीलबेस 1250 mm है। फेसलिफ्टेड एसेस 125 (Facelifted Access 125) सेम 124 cc फोर स्ट्रोक,
सिंगल सिलेंडर, एअर कूल्ड इंजन से पॉवर्ड है। यह मोटर 7000 rpm की दर से
8.58 bhp पॉवर और 5000 rpm की दर से 9.8 Nm टॉर्क जनरेट करती है।
फ्रंट में एक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ स्कूटर (Scooter) स्टिल 12 इंच अलॉय
व्हील्स शॉड पर राइड करता है। सुजुकी एसेस 125 (Suzuki Access 125) अपने प्रेडेसेसर से स्लाइटली
एक्सपेंसिव है, लेकिन स्टिल मैन राइवल होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) को डिसेंट
मार्जिन से अंडरकट्स करता है। यह इंडियन टू व्हीलर मार्केट में अपकमिंग
महिंद्रा गस्टो 125 (Mahindra Gusto 125) से भी कंपीट करेगा।