Vespa का यह स्कूटर होगा सबसे महंगा स्कूटर, दाम लाखों में …
Page 1 of 4 18-10-2016
इटली की पाॅपुलर टू-व्हीलर कंपनी पियाजियो वेस्पा जल्दी ही अपना नया प्रिमियम स्कूटर देश में लाॅन्च करने जा रही है। बताया जाता है कि यह स्कूटर देश का सबसे महंगा स्कूटर होगा। इस स्कूटर का नाम है इम्पोरिया अरमानी वेस्पा 946, जो देश में कपंनी के सबसे स्टाइलिश स्कूटर्स में से एक बताया जा रहा है। अनुमानित कीमत 8 से 9 लाख रूपए तक जा सकती है।