वेस्पा 946 की लाॅन्चिंग टली, अगले महीने हो सकता है लाॅन्च
Page 1 of 4 25-10-2016

इटली की पाॅपुलर टू-व्हीलर कंपनी पियाजियो आज अपना नया प्रिमियम स्कूटर लाॅन्च करने वाली थी। इस स्कटर का नाम है इम्पोरिया अरमानी वेस्पा 946, जो देश का सबसे महंगा और स्टाइलिश स्कूटर माना जा रहा है। लेकिन अब खबर आई है कि इस स्कूटर की लाॅन्चिंग फिलहाल टल गई है। अगले महीने इसके लाॅन्च होने की उम्मीद है। लाॅन्चिंग क्यों टली, इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई है।