BMW G310 R की टेस्टिंग कैमरे में कैद, देखिए वीडियो
Page 1 of 2 07-05-2016

लग्ज़री स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वालो के लिए एक अच्छी खबर है। देश में पहली बार BMW G310 R की टेस्टिंग कैमरे में कैद हुई है। टेस्टिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bike) जल्द ही भारत में भी लाॅन्च होगी।
इस बाइक की टेस्टिंग चलती कार से एक पैसेन्जर क्रिस केल्विन (Chris Calvin) ने शूट किया था और इसे यूट्यूब पर अपलोड किया है। हालांकि वीडियो ज्यादा स्पष्ट नहीं है लेकिन नीले रंग की BMW G310 R को आसानी से पहचाना जा सकता है।
आगे देखिए वीडियो ….
Tags : BMW G 310 R, BMW, Sports Bike, Upcoming Bike, Luxury Bike