Categories:HOME > Bike > Sports Bike

टेस्टिंग के दौरान नज़र आया BMW G310R का Non-ABS माॅडल

टेस्टिंग के दौरान नज़र आया BMW G310R का Non-ABS माॅडल

BMW की पहली स्पोर्ट्स बाइक G310R देश में इसी साल अक्टूबर में आने वाली है। अब इसी टेस्टिंग की ताजा तस्वीरें एक बार फिर से इंटरनेट के जरिए सामने आई हैं। यह तस्वीरें बैंगलुरू- चेन्नई हाइवे पर कैद की गई हैं, जिन्हें Facebook के जरिए वायरल किया गया है। यह टेस्टिंग माॅडल बिना ABS रिंग के नज़र आया, जिसे देखते हुए संभावना है कि इस बाइक का Non-ABS माॅडल भी उतारा जा सकता है।
जैसाकि हम पहले भी बता चुके हैं कि यह बाइक अपने प्रोटोटाइप मॉडल से ज्यादा अलग नहीं है। तस्वीरों में इस बाइक के टेस्टिंग मॉडल में Michelin टायर्स लगे हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा के करीब होगी। G310R को BMW और स्वदेशी TVS कंपनी मिलकर तैयार कर रहे हैं। इसकी मैन्युफैक्चरिंग देश में TVS  के तमिलनाडू स्थित होसुर प्लांट पर होगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab