BMW G310R देश में इस साल नहीं होगी लाॅन्च
Page 1 of 4 22-07-2016

BMW की पहली अफोर्डेबल मोटरसाइकिल G310R का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। TVS मोटर कंपनी के ज्याॅइंट वेंचर में देश में ही मैन्युफैक्चरिंग हो रही इस बाइक को फेसटिवल सीज़न में लाॅन्च किया जाना था। अब खबर है कि किन्हीं कारणों के चलते इसकी लाॅन्चिंग इस साल टाली जा ही है।
Tags : BMW G310R, BMW India, TVS, Sports Bike, Upcoming Launch