Dominar 400 का नया टीज़र जारी, कर सकेंगे टेस्ट राइड
Page 1 of 4 03-12-2016

बजाज डाॅमिनर 400 की लाॅन्चिंग अब कनफर्म हो चुकी है। यह 15 दिसम्बर को लाॅन्च होनी है। बजाज आॅटो ने इसकी जानकारी अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर डिस्पले कर दी है। वेबसाइट पर दिखाई गई इमेज (जिसे आप ऊपर देख सकते हैं) में इस बाइक का आॅरिजनल नाम और लाॅन्चिंग डेट के साथ ही द बिग बाइक फाॅर बिग बाॅयस (बड़े लोगों की बड़ी बाइक) टेंग भी लगा है। इनके साथ ही डाॅमिनर 400 के लाइव लाॅन्च, लिमिटेड एडिशन के ब्राॅशर और टेस्ट राइड के रजिस्ट्रेशन यही से करने की सुविधा भी दी गई है।
Tags : Bajaj Auto, Bajaj Dominar 400, CS400, Superbike, Hindi News, Auto News