कुछ खास है एमवी अगस्टा की यह बाइक, देश में केवल 9 आएंगी
Page 1 of 4 11-10-2016

अगर आप स्पोर्ट्स बाइक लवर हैं और स्पीड को पसंद करते हैं तो एमवी अगस्टा नाम से अनजान नहीं होंगे। ऊपर दिखाई गई मोटरसाइकिल एमवी अगस्टा F3800 RC का स्पेशल एडिशन है जिसे भारत में भी लाॅन्च किया गया है। खास बात यह है कि इस जैसी दुनियाभर में केवल 250 बाइक ही बनाई जाएंगी, जिनमें से 9 भारत में आएंगी।