Categories:HOME > Bike > Sports Bike

Royal Enfield ने Launch की Green Continental GT Bike

Royal Enfield ने Launch की Green Continental GT Bike

रॉयल एनफील्ड कंपनी (Royal Enfielf Company) ने साइलेंटली नए ग्रीन कलर वाली कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक (Continental GT Bike) लॉन्च कर दी है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने पिछले दो साल में अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल (Flagship Motorcycle) के लिए वेरियस कलर्स के साथ एक्सपरिमेंट किया है।
लॉन्चिंग के समय कॉन्टिनेंटल जीटी (Continental GT) रेड और यलो कलर में ही अवलेबल थी। बाद में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने इस कैफे रेसर (Cafe Racer) के लिए ब्लैक कलर इंट्रोड्यूस (Introduce) किया था। और अब वंस अगेन चेन्नई बेस्ड मैन्यूफैक्चरर ने ग्रीन इंट्रोड्यूस (Introduce) किया है।

हाउएवर यलो वर्जन (Yellow Version) को डिसकंटीन्यू कर दिया गया। अलोंग विद दिस, न्यू कलर बाइक (Bike) में टैन लैदर सीट है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने कॉन्टिनेंटल जीटी (Continental GT) के साथ बिग गैम्बल खेला था। डबल डाउनट्यूब चैसिस पर बनाई गई कॉन्टिनेंटल जीटी (Continental GT) ने इंडियन मार्केट में बढिया परफोर्म नहीं किया था।

हाउएवर यह देखना काफी इंटरेस्टिंग है कि कंपनी (Company) इंडियन कस्टमर्स के हिसाब से बाइक (Bike) को अपीलिंग लुक देने के लिए मैनी वेज में एक्सपरिमेंट कर रही है। कॉन्टिनेंटल जीटी (Continental GT) एक 535 cc इंजन से पॉवर्ड है, जो टॉर्क का 44 Nm और 19.1 bhp चर्न आउट करता है।

इंजन में एक रीमैप्ड ईसीयू है, जिससे यह कैफे रेसर (Cafe Racer) करेक्टर को सूट करे। इंजन फाइव स्पीड ट्रांसमिशन से मेटेड है। इस बीच खबर है कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी एनटायर रेंज की प्राइस 10 हजार रुपए तक बढाने का प्लान कर रही है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab