Categories:HOME > Car > Sports Car

BMW ने लॉन्च की X5 M Sport, कीमत 75.90 लाख रुपए

BMW ने लॉन्च की X5 M Sport, कीमत 75.90 लाख रुपए

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 (Delhi Auto Expo 2016) के दौरान भारत में एक्स5 एक्सड्राइव30डी एम स्पोर्ट (X5 xDrive30d M Sport) को लॉन्च कर दिया। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 75.90 लाख रुपए है। इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (SUV) में ओनली विजुअल चेंजेज हैं।
बीएमडब्ल्यू (BMW) व उसके एम डिवीजन मॉडल्स अनकॉम्प्रोमाइजिंग डायनेमिक फ्लेवर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यह एक ऐसे एसयूवी (SUV) के साथ करना चैलेंज है जो मोर प्रेक्टिकलिटी के लिए डिजाइंड किया गया हो।

बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) एक एसयूवी (SUV) है, जो ऑलवेज अपने डायनेमिक प्रोवेस के लिए जाना गया डेसपाइट यह बहुत डायनेमिक फ्रेंडली साइज का नहीं है। एक्स5 (X5) अब एम स्पोर्ट टैग को मोर डायनेमिक व स्पोर्टियर पर्पज के लिए फ्लॉन्ट करती है।

इसे बीएमडब्ल्यू (BMW) के चेन्नई प्लांट में लोकली प्रोड्यूस किया गया है और यह एल्पाइन व्हाइट, स्पेस ग्रे व कार्बन ब्लैक जैसे एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में अवलेबल है। एक्स5 (X5) अपने स्पोर्टिंग एलिगेंस व प्रीमियम क्वालिटी इंटीरियर्स के लिए जाना जाता है, लेकिन एम बैज डायनेमिक ड्राइविंग फीचर्स व एम एरोडायनेमिक्स पैकेज के साथ एथलीट डिजाइन एड करता है।

एम स्पोर्ट बैज (M Sport Badge) में की फीचर्स में लाइटवेट अलॉय व्हील्स, बीएमडब्ल्यू इंडीविजुअल हाई-ग्लॉस शैडो लाइन, एम स्पेसिफिक वीकल की व टेलपाइप कवर विद हाई ग्लॉस क्रोम कवरिंग इनक्लूड हैं। इंटीरियर फीचर्स में एम लैदर स्टीयरिंग व्हील, हैड्स अप डिस्प्ले, कंफर्ट सीट्स फोर ड्राईवर व बीएमडब्ल्यू इंडीविजुअल रूफलाइनर भी इनक्लूड है।

कार (Car) एडेप्टिव एलईडी हैडलैम्प्स, डिस्टिंक्टिव किडनी ग्रिल इन मैटे ब्लैक फिनिश व प्रोमिनेंट एथलेटिक साइड कंटूर्स से भी इक्विप्ड है। एक्स5 एक्सड्राइव30डी एम स्पोर्ट (X5 xDrive30d M Sport) में बीएमडब्ल्यू (BMW) का 3.0 लीटर ट्विन पॉवर, टर्बो 6 सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 258 bhp पॉवर और 560 Nm टॉर्क डिलीवर करता है। इसकी टॉप स्पीड 230 Km/h है और यह 6.9 सैकंड में 100 Km/h तक की रफ्तार पकड सकती है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab