Auto Expo में Ford करेगी Mondeo व Kuga को Showcase
फोर्ड (Ford) अपनी प्रीमियम सिडान कार मोंडियो (Premium Sedan Car Mondeo) व कुगो एसयूवी (Kugo SUV) को अपकमिंग 2016
इंडियन ऑटो एक्सपो (2016 Indian Auto Expo) में शोकेस (Showcase) करेगी। ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 5 से 9 फरवरी तक ग्रेटर
नोएडा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
कुगा (Kuga) को यूटिलिटी वीकल (Utility Vehicle) के रूप में
फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) के अबोव तथा प्रीमियम एसयूवी एंडेवर (Premium SUV Endeavour) के बिलो प्लेस किया
जाएगा। रिसेंटली यूनिट्स ऑफ बोथ मोंडियो (Mondeo) व कुगा (Kuga) को भारत में इंपोर्ट किया
गया था और जाबुआ वेबसाइट के अकॉर्डिंग कंपनी ने इंपोर्ट का पर्पज रिसर्च
एंड डवलपमेंट को बताया था।
अंडर द हूड कुगा (Kuga) में एक 2.0 लीटर डीजल इंजन
एक्सपेक्टेड है, जो वेरिएंट्स (Variants) में टू स्टेट्स ऑफ पॉवर आउटपुट यानी 150 PS
व 180 PS डिलीवर करेगा। एक 1.5 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल मिल भी सिमिलर टू
स्टेट्स ऑफ ट्यून में अवलेबल रहेगा। पॉवर प्लांट्स एक ऑप्शनल पॉवर शिफ्ट
डुअल क्लच ट्रांसमिशन से कपल्ड है, जो ऑल फोर व्हील्स को पॉवर सेंड करता
है।
एसयूवी (SUV) एक स्टैंडर्ड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी अवलेबल है। मोंडियो प्रीमियम सिडान (Mondeo Premium Sedan) में 1.5 लीटर, 1.6 लीटर व 2.0 लीटर डीजल यूनिट्स की रेंज
फीचर करती है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज किलर(BMW 3 Series Killer) ईकोबूस्ट टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल
पॉवरप्लांट्स से भी इनकॉर्पोरेट है।
आलदू अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि इन
कारों (Cars) को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, लेकिन इंडियन ऑटो एक्सपो (Indian Auto Expo) में
फोर्ड मुस्टैंग (Ford Mustang) के साथ इन्हें शोकेस (Showcase) किए जाने का मतलब है कि फोर्ड (Ford) का
पैवेलियन टाउन में हॉटेस्ट रहेगा।