जल्द भारत में आएगी जगुआर एफ-टाइप एसवीआर
जगुआर (Jaguar) की एफ-टाइप एसवीआर (F-Type SVR) को जेनेवा मोटर शो में अनव्हील किया जा चुका है। अब भारतीय सूत्रों से पता चला है कि भारतीय-ब्रिटिश कंपनी अपनी इस स्पोर्ट्स कार को जल्द ही भारत में लाएगी। जगुआर-लैंड रोवर के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशन (SVO) डिवीजन वाली यह कार एफ-टाइप (F-Type) की सबसे तेज रफ्तार वाली कार होगी। इस 2-सीटर स्पोर्ट्स कार में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप देखने को मिलेगा।
एफ-टाइप एसवीआर (F-Type SVR) में 5.0 लीटर का सुपरचार्जड V8 इंजन लगा है जो 567bhp की ताकत के साथ 700Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इस कार का पावर एफ-टाइप आर (F-Type) के मुकाबले 23 bhp अधिक है। इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड करीब 320 किमी प्रति घंटा है, वहीं केवल 3.5 सैकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सक्षम है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है। इस कार को सीधे इंपोर्ट कर देश में लाया जाएगा।
अधिक पढेंः BMW की X7 SUV और i8 रोडस्टर 2018 में होगी लॉन्च