लैम्बॉर्गिनी 05 मई को देश में उतारेगी यह सुपरकार
Page 1 of 4 30-04-2016

लग्जरी कारें बनाने वाली इटली की मशहूर कंपनी लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) भारत में अपनी कन्वर्टिबल (Convertible) सुपरकार (Supercar) को जल्द ही उतारने जा रही है। यह एक कूपे माॅडल कार है जिसका नाम है हुराकेन स्पाईडर (Huracan Spyder)। कार की कीमत करीब चार करोड़ रूपए होगी। इसके साथ ही लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) मुंबई में नई डीलरशिप (Dealership) भी खोलेगी।