Mahindra NuvoSport भारत में लॉन्च, कीमत 7.35 लाख रुपए
महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में नुवोस्पोर्ट कार (NuvoSport Car) लॉन्च कर दी है। इसकी थाणे में एक्स
शोरूम कीमत 7.35 लाख रुपए है। यह एक इंजन ऑप्शन व दो ट्रांसमिशन की चॉइस के
साथ 6 वेरिएंट्स में अवलेबल है। यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub 4 Meter Compact SUV) महिंद्रा
(Mahindra) की लाइनअप में क्वांटो (Quanto) को रिप्लेस करेगा।
यह स्कॉर्पियो (Scorpio) व टीयूवी300 (TUV300) वाले
मॉड्युलर प्लेटफॉर्म से ही अंडरपिन्ड है। नुवोस्पोर्ट (NuvoSport) में क्वांटो (Quanto) के
कंपेरिजन में अग्रेसिव ग्रिल, रेज्ड बोनेट व एलईडी डीआरएल आईब्रोज के साथ
न्यू फेशिया है। कॉन्ट्रास्ट कलर्ड बुल बार व बैश प्लेट एलीमेंट इसकी
एसयूवी (SUV) इमेज में चार चांद लगाते हैं।
अलॉय व्हील्स की डिजाइन स्पोर्टी है,
व्हाइल साइड प्रोफाइल का एनटायर लॉवर सेक्शन प्लास्टिक क्लैडिंग से कवर्ड
है। रियर की डिजाइन क्वांटो (Quanto) से सिमिलर है, लेकिन अब ग्लास एरिया स्मालर
होने के साथ प्रोफाइल का लॉवर सेक्शन प्लास्टिक क्लैडिंग कर दिया गया है।
कैबिन टू टोन कलर कॉम्बिनेशन के साथ टिपिकल महिंद्रा (Mahindra) है।
इसमें थ्री रॉज ऑफ
सीटिंग है, जिसमें क्वांटो लाइक (Quanto Like) थर्ड वन में फोल्डेबल जंप सीट्स हैं। टॉप
स्पेक एन8 वेरिएंट (Top Spec N8 Variant) में क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राईवर सीट व पॉवर विंडोज हैं। सेफ्टी फ्रंट पर ऑल
बट बेस वेरिएंट (Base Variant) में स्टैंडर्ड के रूप में एबीएस व डुअल एअरबैग्स हैं।
यह
कार (Car) एमहॉक80 1.5 लीटर डीजल इंजन से पॉवर्ड है, जो 99 bhp और 240 Nm
टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इंजन एक ईको मोड के साथ भी ऑफर किया गया है, जहां
आउटपुट 71 bhp व 180 Nm हो जाता है। ट्रॉसमिशन ऑप्शंस में एक फाइव
स्पीड मैनुअल व एक फाइव स्पीड एएमटी इनक्लूड हैं, जो ओनली एन6 (N6) व एन8
वेरिएंट्स (N8 Variants) के साथ अवलेबल हैं।
नुवोस्पोर्ट (NuvoSport) की टक्कर सी सेगमेंट कॉम्पैक्ट
एसयूवी पार्ट (C Segment Compact SUV Part) में फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport), मारुति सुजुकी वितारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और ऑन
सिबलिंग टीयूवी 300 (TUV 300) से है।