Mahindra ने Launch किए XUV500 और Scorpio के 1.99 Litre Version
मोर दैन 2000cc ऑफ डिसप्लेसमेंट पॉवरप्लांट वाली डीजल कार्स (Diesel Cars) पर इंपोज्ड बैन के चलते महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी एक्सयूवी500 (XUV500) और स्कॉर्पियो एसयूवी (Scorpio SUV) के 1.99 लीटर इटरेशंस (Iterations) को लॉन्च किया है।
पॉवरप्लांट कंपनी की 2.2 लीटर एमहॉक यूनिट का डाउनसाइज्ड वर्जन है और अपने लार्जर सिबलिंग की जैसे सेम पॉवर आउटपुट प्रोड्यूस करता है। 1.99 लीटर एक्सयूवी500 (XUV500) की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 11.58 लाख है और इसके टॉप ऑफ द रेंज मॉडल की कीमत 15.51 लाख रुपए रहेगी।
सेम पॉवरप्लांट वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) डिफरेंट स्टेट ऑफ ट्यून की कीमत 9.67 लाख तथा टॉप एंड ट्रिम (Top End Trim) का प्राइस टैग 12.75 लाख रुपए है। स्कॉर्पियो (Scorpio) में नया 1.99 लीटर पॉवरप्लांट पॉवर आउटपुट का 120 bhp और पीक टॉर्क का 280 Nm प्रोड्यूस करता है।
साथ ही एक्सयूवी500 (XUV500) में यह इंजन 140 bhp व टॉर्क का 320 Nm जनरेट करता है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल कैपिटल में इनक्रीजिंग पॉल्यूशन क्राइसिस की वजह से डीजल कार्स (Diesel Cars) पर ये बैन लगाया था। 1.99 लीटर मॉडल्स सो फार दिल्ली के लिए एक्सक्लूजिव हैं और अभी तक कोई इंडिकेशंस नहीं है कि इन्हें अदर पार्ट्स ऑफ द कंट्री में भी ऑफर किया जाएगा।
पॉवरप्लांट्स मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शंस से मेटेड रहेंगे, जो एक्सयूवी500 (XUV500) में एक 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्कॉर्पियो (Scorpio) में एक 5 स्पीड यूनिट है। बोथ ऑफ दीज कार्स ओनली 2WD ड्राइव में ऑफर की जाएंगी।