जुलाई 26 को लाॅन्च होगी Mercedes-AMG SLC43
Page 1 of 4 15-07-2016

मर्सिडीज़-एएमजी अपनी पुरानी SLK55 को रिप्लेस करने का मूड बना चुकी है। इस कार को रिप्लेस किया जाएगा SLC43 से, जो 26 जुलाई को लाॅन्च होनी है। यह 2 डोर फुल्ली कनवर्टेबल स्पोर्टस कार है, जिसकी रूफ को हटाया लगाया जा सकता है। यह लाॅन्च मर्सिडीज़ के इस साल होने वाले 12 लाॅन्च का ही एक पार्ट है। गौरतलब है कि कंपनी ने साल 2016 में 12 माॅडल उतारे जाने की घोषणा की थी।