Categories:HOME > Car > Sports Car

Mercedes-Benz ने Homologation के लिए GLE 400 की Import

Mercedes-Benz ने Homologation के लिए GLE 400 की Import

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने होमोलोगेशन पर्पज (Homologation purpose) के लिए एक जीएलई 400 एसयूवी (GLE 400 SUV) इंपोर्ट किया है। यह जर्मन ऑटोमेकर (German Automaker) के मिड साइज एसयूवी (SUV) का एक पेट्रोल वर्जन है। जब इसे लॉन्च किया जाएगा, तो नॉन एएमजी पेट्रोल गाइज (Non AMG Petrol Guise) में पांच साल बाद फस्र्ट टाइम एक पेट्रोल मॉडल (Petrol Model) ऑफर होगा।
तब इस सेगमेंट में एमएल-क्लास (ML-Class) को यहां लॉन्च किया गया था। जीएलई 400 (GLE 400) 3.0 लीटर वी6 पेट्रोल मिल से पॉवर्ड है। यह 333 bhp और टॉर्क का 480 Nm प्रोड्यूस करता है। एक 9 स्पीड एटी और जर्मन ऑटोमेकर (German Automaker) के 4मैटिक एडब्ल्यूडी सिस्टम के वाया ऑल फोर व्हील्स को पॉवर सेंट की जाती है।

हमारा बिलीव है कि मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) इस कार (Car) को एक एएमजी बॉडी किट के साथ ऑफर करेगी। इस किट में स्पोर्टी बंपर्स, साइड स्कट्र्स और लार्ज एएमजी-स्पेक व्हील्स इनक्लूड होने की एक्सपेक्टेशन है। कैबिन में एएमजी सीट्स, स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग व डोर सिल प्लेट्स जैसी एसेसरीज होने की संभावना है।

इस मॉडल (Model) को रेगुलर जीएलई लाइनअप (GLE 250D व 350D) और जीएलई 450 एएमजी कूप (GLE 450 AMG Coupe) के बीच स्लॉट किया जा सकता है, जहां यह एएमजी का लुक ऑफर करेगा लेकिन फिर भी क्वाइट अफोर्डेबल है। करेंटली नन ऑफ द अदर लक्जरी विकल्स मैन्युफैक्चरर्स (Luxury Vehicles Manufacturers) अपने एसयूवी (SUV) में स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट्स (Petrol Variants) ऑफर नहीं करते हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab