Categories:HOME > Car > Sports Car

Skoda Vision S का नाम हो सकता है Kodiaq

Skoda Vision S का नाम हो सकता है Kodiaq

स्कोडा (Skoda) की विजन एस कॉन्सेप्ट कार (Vision S Concept Car) ने अक्रॉस द ग्लोब फेंसी ऑफ मैनी को कॉट किया है। प्रोडक्शन फॉर्म में विकल (Vehicle) का रिक्रिस्टन्ड Kodiaq या Kodiak हो सकता है। यह एसयूवी (SUV) स्कोडा (Skoda) की ऑल न्यू डिजाइन लेंगवेज पर बेस्ड होगा और इसे भारत में नेक्स्ट ईयर लॉन्च किया जाएगा।
विकल (Vehicle)
5 एंड 7 सीट ऑप्शंस में ऑफर किया जाएगा। फोर नाऊ इसका प्राइसिंग आस्पेक्ट अननोन है, लेकिन हम एंटीसिपेट करते हैं कि विकल (Vehicle) का प्राइस अंडर 30 लाख रुपए रहेगा। स्कोडा विजन एस (Skoda Vision S) फोर सिलेंडर पेट्रोल व डीजल इंजन ऑप्शंस में ऑफर किया जाएगा।

इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल या एक सेवन स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक यूनिट में ऑफर किए जाएंगे। डिजाइन आस्पेक्ट पर विजन एस (Vision S) में एक वाइड ट्रेपेजोइड ग्रिल, एलईडी टेक्नोलोजी एंड यूनिक सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ हायर पोजिशंड हैडलैम्प्स इनफ्यूड रहेंगे।

रियर सेक्शन में मल्टीफेसेटेड कट क्रिस्टल ग्लास से बनी एलईडी रियर लाइट्स हैं। नैरो रियर विंडो के साथ लोंग रियर स्पोइलर इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाता है। एसयूवी (SUV) के इनसाइड में 12 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंट्रल कंसोल में एक वर्टिकली अलाइन्ड 8 इंच स्क्रीन रहेगी। प्रीमियम फील डिलीवर करने के लिए इंटीरियर्स में एक रिच उपहोलस्टेरी है।

कंपनी (Company) ने जिनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show) में विजन एस प्लग इन हाईब्रिड कॉन्सेप्ट (Vision S Plug In Hybrid Concept) को शोकेस किया था, हाउएवर इसे इंडिया में एनीटाइम सून इंट्रोड्यूस नहीं किया जाएगा।

भारत में लॉन्चिंग के बाद स्कोडा (Skoda) की यह कार (Car) हुंडई की सेंटा एफई (Hyundai Santa Fe), फोर्ड एंडेवर (Ford Endeavour), अपकमिंग सैकंड जनरेशन टोयोटा फॉच्र्यूनर (Toyota Fortuner) फोक्सवैगन टिगुएन (Volkswagen Tiguan) से टक्कर लेगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab