यह है देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्सकार
Page 1 of 6 11-08-2016
पिछले 60 सालों से जिस कार का देश में इंतजार हो रहा था उसे पिछले महीने ही लाॅन्च किया गया है। यह कार है पोनी कार और पूरी दुनिया में इस कार को इसी उपनाम से जाना जाता है। इस कार ने आते ही बेस्ट सेलिंग स्पोर्ट्सकार यानि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स कार का खिताब हासिल किया है।