E-Bikers के लिए भी अनिवार्य हो सकता है Helmet, DL
Page 1 of 2 31-05-2016
देश में E-Bikers की रफ्तार पर लगाम जल्दी ही लग सकती है। वह इसलिए क्योंकि आने वाले कुछ समय में इलेक्ट्रिक बाइक के लिए हैलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य हो सकता है। राज्य परिवहन मंत्रालय गठित समिति ने मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम में इस बात की सिफारिश की है। उनके अनुसार इलेक्ट्रिक व इस तरह के सभी वाहनों को एक ही नाम दिया जाना चाहिए और वह है वाहन। यानि इलेक्ट्रिक हो या पेट्रोल बाइक व स्कूटर, सभी के लिए हैलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होना चाहिए। संभावना है कि यह नियम सभी दोपहिया वाहनों जैसे स्कूटर व बाइक, फिर चाहे वह इलेक्ट्रिक या बैटरी चालित दोपहिया वाहन ही हो, सभी पर जल्दी ही लागू हो जाएगा।