कुछ ऐसी होगी नई HERO DAWN, पावर भी ज्यादा और स्टाइल भी
Page 1 of 6 21-11-2016
-01.jpg)
आपको HERO MOTOCORP (हीरो मोटोकाॅर्प) की पुरानी डाॅन मोटरसाइकिल तो याद ही होगी। गोल हैडलैंप और बिना मास्क वाली डूढ और कूल लुक में आने वाली यह बाइक प्रिमियम तो थी ही, साथ ही अफाॅर्डेबल भी थी। यह 100cc की बाइक थी जो बिना किसी स्टाइलिश फीचर के आई थी। इस बाइक में न ही सेल्फ स्टार्ट था और न ही अलाॅय। बाद में इस बाइक को एचएफ डाॅन से अपडेट किया गया था जो हैडलैंप मास्क के साथ आई थी। अब हीरो मोटोकाॅर्प डाॅन को उसी पुराने अंदाज में वापिस ला रही है। इसका लुक पहले की तरह विदआऊट हैडलैंप मास्ट वाला होगा, लेकिन क्लासी होगा। भविष्य में इसे मास्ट के साथ भी उतारा जा सकता है। सबसे खास बात, इस बाइक का पावर पहले से कहीं ज्यादा होगा।