Categories:HOME > Bike > Standard Bike

Hero Splendor फिर नं.1, Honda Activa को मिला दूसरा स्थान

Hero Splendor फिर नं.1, Honda Activa को मिला दूसरा स्थान

हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) फाईनेंशियल ईयर 2015/16 में एक बार फिर इंडिया में बेस्ट सेलिंग टू व्हीलर (Two Wheeler) रहा। इसने 24 लाख 86 हजार 065 यूनिट की सेल्स रजिस्टर की है। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 1.2 पर्सेंट कम है।
प्रिवियस ईयर में सेम पीरियड में 25 लाख 17 हजार 189 हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (Hero Splendor Motorcycle) बिकी थीं। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) 24 लाख 66 हजार 350 यूनिट के साथ सैकंड पोजिशन पर है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के कंपेरिजन में 13 पर्सेंट ज्यादा है। पिछले साल यह संख्या 21 लाख 78 हजार 227 थी।

हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor)
और होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की सेल में इस साल 20 हजार यूनिट से भी कम अंतर है, ऐसे में अगले फाईनेंशियल ईयर में नया लीडर मिल सकता है। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) भारत में लार्जेस्ट सेलिंग स्कूटर (Scooter) है। यह ज्यूपिटर (Jupiter) की तुलना में पांच गुना ज्यादा बिकता है।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp)
की एचएफ डिलक्स (HF Deluxe) और पैशन बाइक्स (Passion Bike) रसपेक्टिवली 11 लाख 48 हजार 254 व 11 लाख 39 हजार 576 यूनिट्स की सेल के साथ बेस्ट सेलर्स में थर्ड और फोर्थ पोजिशन पर है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की ही 125सीसी ग्लैमर (125cc Glamour) नंबर 7 पोजिशन पर है।

ग्लैमर (Glamour) की 6 लाख 79 हजार 147 यूनिट सेल हुई, जबकि वह फाईनेंशियल ईयर 2015 में 5 लाख 51 हजार 486 यूनिट के साथ 10वें स्थान पर थी। हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) एंड होंडा (Honda) के बिसाइड्स टीवीएस मोटर्स (TVs Motors) की दो बाइक्स (Bikes) भी टॉप 10 में हैं।

टीवीएस एक्सएल सुपर (TVS XL Super) 7 लाख 23 हजार 767 यूनिट के साथ छठे और टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) 5 लाख 37 हजार 451 यूनिट के साथ 10वें स्थान पर है। बजाज ऑटो लिमिटेड (Bajaj Auto Limited) के भी दो मॉडल इस लिस्ट में हैं। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) 6 लाख 18 हजार 371 यूनिट के साथ आठवें और बजाज सीटी (Bajaj CT) 5 लाख 90 हजार 067 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab