Honda CD 110 Dream Deluxe सेल्फ स्टार्ट के साथ लॉन्च
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड (HMSI) ने न्यू
सीडी 110 ड्रीम डिलक्स (CD 110 Dream Deluxe) डिस्पैच करना बिगन कर दिया है। होंडा (Honda) की इस मोस्ट
अफोर्डेबल मोटरसाइकिल (Most Affordable Motorcycle) को सबसे पहले फरवरी में ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो
एक्सपो 2016 (Auto Expo 2016) में अनवील (Unveil) किया गया था।
होंडा (Honda) ने सीडी 110 ड्रीम डिलक्स (CD 110 Dream Deluxe) में
एक सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन (Self Start Option) इंट्रोड्यूस किया है। न्यू डिलक्स वेरिएंट (Deluxe Variant) के लिए
ब्लैक विद ग्रीन स्ट्रिप ग्राफिक्स इंट्रोड्यूस किए गए हैं। अदर चेंजेज में
इंजन पर रेड कलर्ड होंडा एम्बोसिंग है।
सीडी 110 ड्रीम डिलक्स (CD 110 Dream Deluxe) सेमी 110 cc सिंगल सिलेंडर इंजन से पॉवर्ड है, जो 8.25 bhp और टॉर्क का 8.63 Nm प्रोड्यूस करता है। मोटर एक फोर स्पीड सिक्वेंशल गियरबॉक्स से मेटेड
है। बाइक (Bike) होंडा ईको टेक्नोलोजी (HET) से इक्विप्ड है और इसकी वजह से 74Km/lt. फ्यूल इकोनोमी बोस्ट करती है।
सेल्फ स्टार्ट डिलक्स
वेरिएंट (Self Start Deluxe Variant) स्टैंडर्ड वेरिएंट (Standard Variant) के 3 एक्जिस्टिंग कलर्स के साथ 4 कलर्स में
अवलेबल रहेगा। नई सीडी 110 ड्रीम डिलक्स (CD 110 Dream Deluxe) का प्राइस स्टैंडर्ड वेरिएंट (Standard Varinat) से
2000 रुपए ज्यादा है। यह दिल्ली में एक्स शोरूम 46197 रुपए में अवलेबल है।