पेट्रोल-डीजल़ 6 रूपए तक हो सकता है महंगा
Page 1 of 3 16-12-2016

आपके पास पेट्रोल या डीज़ल कार है या फिर आप बाइक राइड करते हैं तो अपनी सीट पर मत बैठिए और पेट्रोल पंप भागिए। वहां जाकर आप ही अपनी कार या बाइक जो भी आपके पास है, उसका फ्यूल टैंक फुल करा लिजिए, क्योंकि आज रात से पेट्रोल व डीज़ल महंगा हो रहा है। दामों में 3 से 6 रूपए प्रति लीटर तक का उछाल आ सकता है। डीज़ल पर 3 रूपए तो पेट्रोल 6 रूपए की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Tags : Petrol, Diesel, Price hike, Fuel, Hindi News, Auto News